लखनऊ: 16 नाबालिग बच्चों को गैरकानूनी ढंग से कर्नाटक ले जाते हुए तीन गिरफ्तार

सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया है।

0 105

लखनऊ। राजधानी के लखनऊ जंक्शन पर आरपीएफ की टीम ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान 16 नाबालिक बच्चों को अवैध रूप से कर्नाटक ले जाते हुए पकड़ा। इन नाबालिग बच्चों को ले जाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार राय ने बताया कि ट्रेन नंबर 01804 की जांच के दौरान टीम के कैलाश प्रसाद, राजेश कुमार शाही, कौशल कुमार शुक्ला, राजनारायण राय व राकेश धर दुबे ने तीन व्यक्तियों रफी अहमद (29) पुत्र स्व खुर्शीद निवासी दमपुरवा थाना सोनवा जिला श्रावस्ती, अब्दुल वाहिद (39) पुत्र अब्दुल मजीद निवासी गगरहवा थाना शहर कोतवाली जिला बलरामपुर और अनवर अहमद (19) पुत्र अजीजुर रहमान निवासी भंगहा बाजार थाना भंगहा बाजार जिला श्रावस्ती को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि बच्चे डरे सहमे लग रहे थे। उनकी उम्र 12 से 15 साल के बीच है। बच्चों को चाइल्ड लाइन लखनऊ को सुपुर्द किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.