सचिन पायलट पार्टी का भविष्य, फैसले पर करना चाहिए पुनर्विचार: वीरप्पा मोइली

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री वीरप्पा मोइली ने कहा कि आज के कई युवाओं में बिल्कुल भी धैर्य नहीं है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद के लायक हो सकते हैं.

0 17

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोला है. वीरप्पा मोइली ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला बोलते हुए कहा है कि पार्टी ने महासचिव नियुक्त किए हैं लेकिन वो कभी भी अपने राज्यों में नहीं जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सचिन पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा है कि सचिन पायलट युवा हैं और पार्टी का भविष्य है. उन्होंने कहा कि पायलट को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि कांग्रेस हमारे परिवार की तरह है. अगर कुछ गलत हुआ है तो इसका मतलब यह नहीं है कि इससे बाहर निकलना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.