यूपी कोरोना मामला: 24 घंटे में 4603 केस, 50 की मौत

राजधानी लखनऊ में 621 केस

0 56

उत्तर प्रदेश। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 4603 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान 4125 पुराने मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि यूपी में पिछले 24 घंटे में अलग- अलग इलाकों में कोरोना संक्रमित 50 मरीजों की मौत हो गयी है। हालांकि जिसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की अबतक संख्या बढ कर 2280 हो चुकी है। राज्य में अब तक 88786 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती है। तो वहीं हाेम आइसोलेशन और अस्पताल में भर्ती तकरीबन 49709 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। हालांकि पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे अधिक 621 मरीज मिले है। कुल मिलाकर यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7039 हो चुकी है। इस दौरान 14 मरीज काल कवलित हो गये। राजधानी मेें अब तक मिले कुल मरीजाें में 8103 ने कोरोना की जंग जीती है, हालांकि 182 मरीजों की जान नहीं बचायी जा सकी।

इन जिलों में ऐक्टिव केस

कानपुर में पिछले 24 घंटे में 358,
गोरखपुर में 308,
प्रयागराज में 220,
बलिया में 165,
बरेली में 162,
सहारनपुर मे 123,
कुशीनगर में 93,
वाराणसी में 92,
मुरादाबाद में 92,
गाजियाबाद में 75,
अलीगढ में 72,
बाराबंकी में 79,
और गाजीपुर में 84 नये मरीज प्रकाश में आये हैं।

आपको बता दे कि, कानपुर में अब तक मिले कुल मरीजों में 287 की मौत हो चुकी है। जबकि 4836 स्वस्थ हुये है। लेकिन अभी भी 4307 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

वाराणसी में 2284,
प्रयागराज में 2227,
गोरखपुर में 1916,
बरेली में 1839 और अलीगढ में 1191 मरीजों का इलाज जारी है। वही सिद्धार्थनगर में गुरुवार को 61 और नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 1378 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 61 नये कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। नये संक्रमितों में 28 सदर, 23 शोहरतगढ़ ,एक बांसी,सात इटावा और 12 डुमरियागंज तहसील इलाके के रहने वाले हैं। संक्रमितों में 12 पुलिसकर्मी और 10 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं| उन्होंने बताया कि जिले में 1422 संक्रमितों में से 14 की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई जबकि 824 ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 584 कोरोना एक्टिव हैं,जिनका जिला मुख्यालय के अलावा बस्ती ,गोरखपुर और लखनऊ के कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि अब तक 40951 नमूनों की जांच हो चुकी है जबकि 1597 की जांच आना बाकी है। मथुरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और 67 संक्रमितों के मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर अब 1353 हो गई है।, जिसमें 22 पुलिसकर्मी शामिल हैं। जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र ने प्रत्येक ब्रजवासी से कहा है कि वे अपने घर के युवाओं को मजबूरी में ही घर से बाहर भेजें। उन्होंने यह भी कहा है कि वे यह भी देखें कि यदि युवा घर से बाहर निकल रहे हैं तो मास्क पहनकर निकले तथा हर हालत में सामाजिक दूरी बनाए रखें। जिला स्वास्थ्य सूचना एवं शिक्षा अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार रात से गुरूवार रात के बीच प्राप्त जांच रिपोर्ट में 67 नये संक्रमित मिले। इनमें 47 संक्रमित 40 वर्ष से तक की आयु के हैं । जहां दस संक्रमित पुलिसकर्मी महिला थाना से हैं वहीं 12 हाईवे थाने के हैं। कोरोना इस्काॅन वृन्दावन में भी प्रवेश कर गया है तथा वहां से एक व्यक्ति कोरोना पाजिटिव मिला है। उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न भागों में संक्रमण के फैलने की रफ्तार जारी है तथा आज की रिपोर्ट में 25 महिलाएं भी हैं । रिपोर्ट के अनुसार 14 संक्रमित स्वस्थ भी हो चुके है जिससे संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर अब 877 हो गई है। मणिराम छावनी अयोध्या के महन्त एवं श्रीकृष्ण जन्मस्थान न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्य गोपाल दास के कोरोना से संक्रमित होने के कारण उन्हें मेदान्ता अस्पताल गुड़गांव में भर्ती कराया गया है। श्री सिंह का कहना है कि अब तक लिये गए 41834 जांच के नमूनों में 39312 नमूने निगेटिव पाए गए है जबकि 390 नमूनो की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में अभी कोरोना एक्टिव मामले 438 हैं। जिले में अभी तक 38 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है। जौनपुर में कोरोना संक्रमण अभी थम नहीं रहा है और गुरुवार को भी 35 और नये मामले मिलने के बाद जिले में इनकी संख्या बढ़कर 2920 हो गयी है । जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने यहां बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में 35 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राहत की बात यह है कि 2920 में से अब तक 2249 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 38 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 633 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है । उन्होंने बताया कि आज 1307 सैंपल किए गए। अब तक 58778 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें 54659 की रिपोर्ट मिली। वही 4119 की जांच आना शेष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.