लखनऊ। स्कूलों में आयोजित समर कैंप में सामाजिक संस्था नमोकंचन सेवा समिति द्वारा विद्यार्थी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को मोतीनगर स्थित श्रीमद दयानंद बाल सदन पहुंची संस्था अध्यक्ष कंचन सोलंकी की ओर से वस्तु विकास परियोजना और स्कूलों में छात्रों के भविष्य की बुनियादी रणनीति पर मंथन करते हुए उनके डिजिटल साक्षरता की जरूरत और इससे समय की बचत के प्रभावी आयामों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। संस्था के सचिव राजेश साहू ने बच्चों की शिक्षा व्यवस्था और उनके बाल अधिकारों पर विशेष बल दिया। पर्यावरण जागरूकता और दिनचर्या में इसकी उपयोगिता के बारे में बात करते हुए सर्वज्ञ सिंह और अजय प्रकाश द्वारा बच्चों को पौष्टिक संतुलित जलपान करने और इससे मानसिक स्वास्थ्य रहने के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम के बाद संस्था की ओ र से जागरूक बच्चों को चयनित कर पुरस्कृत करते हुए उन्हें ड्राईफ्रूट और लंच पैकेट दिए गये।
- Comments
- Facebook Comments