देश में तीसरे नंबर की रैंक टॉपर प्रतिभा वर्मा को मिला ज्ञानपरी सम्मान
सुल्तानपुर। आईएएस परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर तीसरा स्थान पाने वाली जिले की प्रतिभावान बेटी प्रतिभा वर्मा को सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने वर्ष 2020 के ज्ञानपरी खिताब से नवाजा है। आपको बता दे कि, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवराज ने नगर के बघराजपुर में स्थित प्रतिभा वर्मा के आवास पर बुधवार देर शाम पहुंचकर उन्हें ज्ञानपरी सम्मान दिया।
उन्होंने कहा कि प्रतिभा वर्मा प्रशिक्षित होकर एक योग्य अधिकारी बनकर देश सेवा में अपना सार्थक योगदान निभाने का पूरा प्रयास करेगी। साधारण परिवार में जीवन यापन कर पली-बढ़ी प्रतिभा ने अपने जीवन के हर संघर्ष को चुनौती पूर्वक देखा है, जिसके कारण वह निश्चित ही एक सफल अधिकारी के रूप में स्थापित होगी। नगर के बघराजपुर स्थित आवास पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। इस दौरान कोविड-19 के चलते लोग सोशल डिस्टेंस का पालन भी कर रहे थे।