फेसबुक: फेक प्रोफाइल का मायाजाल

0 6

लखनऊ। फेसबुक के जरिए लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम हड़पने वाले नाइजीरियन दिल्ली से नेटवर्क संचालित कर रहे हैं। हाल में राजधानी समेत अन्य जिलों में कई नाइजीरियन गिरफ्तार किए गए हैं। नोएडा पुलिस ने भी दो जालसाजों को गिरफ्तार किया था।

फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए खुद को उद्योगपति, व्यापारी, डॉक्टर अथवा बड़ा अधिकारी बताकर जालसाज भारतीयों को झांसे में ले रहे हैं। प्रोफाइल में यूएसए अथवा किसी अन्य देश के शख्स का फोटो लगाते हैं और धारा प्रवाह अंग्रेजी बोलते हैं। किसी महिला को झांसे में लेने के लिए पुरुष और युवक को ठगने के लिए नाइजीरियन महिलाएं उनसे चैट शुरू करती हैं। गिरोह में दिल्ली के कई स्थानीय युवक भी शामिल हैं, जो फर्जी आइकार्ड बनवाकर खाते खुलवाते हैं। यही नहीं इन युवकों का इस्तेमाल कस्टम अधिकारी, एयरपोर्ट अथॉरिटी अथवा अन्य विभाग का अधिकारी बनाकर फोन पर बात कराने में किया जाता है। खास बात यह है कि गिरोह में शामिल स्थानीय जालसाजों को पुलिस नहीं पकड़ पाती है, जिससे वह ठगों के अलग-अलग ग्रुप में सक्रिय रहते हैं। हाल में किसी भी व्यक्ति के नाम से उसकी फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को रिक्वेस्ट भेजना और फिर उनसे रुपयों की मदद मांगने का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। लखनऊ पुलिस इस गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.