लखनऊ: राजकीय बालगृह से भागे तीन किशोर, आठ फीट ऊंची दीवार फांदकर हुए फरार, केस दर्ज़
लखनऊ के मोहान रोड स्थित बालगृह से तीन किशोरों के भागने से मचा हड़कंप
♦ यह है मामला
वर्तमान में बालगृह में 77 किशोर मौजूद है।मोहान रोड स्थित राजकीय बालगृह बालक में कर्मचारियों की लापरवाही एक बार फिर साबित हुई है। सुरक्षा गार्ड की आंखों के सामने बालगृह की आठ फीट ऊंची चहारदीवारी को फांद कर तीन किशोर कैसे फरार हो गए, इस सवाल का जवाब अब किसी अधिकारी के पास नहीं है। सुरक्षा में मुस्तैदी के दावों के बीच वे फरार हो गए और उन्हें भनक तक नहीं लगी। कर्मचारी मंगलवार की इस घटना को छिपाने में जरूर लगे रहे। बुधवार को मामला सामने आया तो रिपोर्ट दर्ज कराई गई। भागने वालों में नागालैंड का 11 वर्षीय किशोर भी शामिल है जो सात जुलाई 2018 में लाया गया था। 13 सितंबर 2017 काे आलमबाग और 15 अप्रैल 2017 को पंजाब के दो किशोर भी भाग गए। सभी को चाइल्ड लाइन की ओर से यहां लाया गया था। बालगृह में किशोरों को रखा जाता है जो मानसिक रूप से प्रताड़ित होेने पर घर छोड़कर भाग जाते हैं।