यूपी: मस्जिदों के बाहर कांग्रेस आज से बांटेगी संकल्प पत्र
24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक इस अभियान में प्रत्येक विधान सभा की 6 बड़ी मस्जिदों में नमाज़ बाद ये संकल्प पत्र बांटे जाएंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुस्लिमों को रिझाने के लिये कांग्रेस 24 सितम्बर से संकल्प पत्र वितरण अभियान की शुरूआत करेगी जिसके तहत हर शुक्रवार को मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद संकल्प पत्र के जरिये अल्पसंख्यकों के लिये नीतियों का बखान किया जायेगा। अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि 24 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत हर शुक्रवार को प्रत्येक विधान सभा की 6 बड़ी मस्जिदों में नमाज़ बाद ये संकल्प पत्र बांटे जाएंगे।
उन्होने कहा कि 16 सूत्रीय संकल्प पत्र को इस अभियान के तहत हर मुस्लिम मुहल्ले तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के 8432 मस्जिदों को चिन्हित किया गया है। इस अभियान से 25 लाख लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा। सभी प्रदेश पदाधिकारी अपने प्रभार ज़िलों में रुक कर इसे मॉनिटर करेंगे। शाहनवाज़ आलम ने बताया कि 6 सितंबर को अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आयोजित परिवर्तन संकल्प सम्मेलन में पास 16 सूत्रीय बिन्दु उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदलने वाला साबित होने जा रहे हैं।