एटा। जिले के थाना बागवाला क्षेत्र में युवती के परिजनों ने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। बताया गया है कि परिजनों ने युवती को डांटा। इसके बाद पहले युवती और बाद में युवक ने अपने-अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के परिजनों ने युवती के पिता और चचेरे भाइयों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
थानाध्यक्ष रामकेश सिंह राजपूत ने बताया कि जांच में सामने आया कि पड़ोस की ही युवती से युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के पिता ने शुक्रवार दोपहर दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। इस पर युवक भाग गया था और परिजनों ने युवती की पिटाई की थी। इसके बाद घर पर पहले युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। युवती के फांसी लगाकर आत्महत्या की जानकारी जब युवक को लगी तो उसने भी अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कंचन उजाला राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र
Next Post
- Comments
- Facebook Comments