लखनऊ। हाउस टैक्स के बकाए के चलते नगर निगम के दस्ते ने बुधवार को दो बिल्डिंग सील करा दी। सहादतगंज के हसनगंज बावली में भवन संख्या 363/20 पर छह लाख 14 हजार 985 रुपए टैक्स बकाया है जबकि मातादीन रोड पर भवन संख्या 360/061 पर 5 लाख 54 हजार 234 रुपए। नगर निगम ने इन्हें टैक्स जमा करने के लिए कई बार नोटिस दी। इसके बावजूद बिल्डिंग के मालिकों ने हाउस टैक्स नहीं चुकाया। जिसके चलते जोनल अधिकारी अंबी बिष्ट, कर अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, कुलदीप, संतोष कुमार सहित कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर इसे सील करा दिया।