व्यक्ति के जीवन को तनाव मुक्त एवं दीर्घायु बनाता है खेल: प्राचार्य

सहायक शिक्षा निदेशक ने कहा कि प्रतियोगिता के इस युग में कड़ी मेहनत तथा परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है

0 47,855

कंचन उजाला कौशाम्बी। महामाया राजकीय महाविद्यालय में आठवें दिन दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ0 सत्येंद्र कुमार सिंह ,पूर्व प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हमीरपुर एवं पूर्व सहायक शिक्षा निदेशक, उच्च शिक्षा शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा किया गया। दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह की अध्यक्षता डॉ0 विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा की गई इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ0 विनय कुमार सिंह प्राचार्य महामाया राजकीय महाविद्यालय कौशांबी द्वारा बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का वैद्य लगाकर स्वागत किया गया साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं मार्च पास्ट की सलामी ली गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने समारोह के उद्घाटन के दौरान कहा कि बिना परिश्रम के कुछ प्राप्त नहीं होता है इस प्रतियोगिता के युग में कड़ी मेहनत तथा परिश्रम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। परिश्रम ही सफलता की कुंजी है उन्होंने ऐसे छात्र और छात्राओं को बधाई दी जो इस दो दिवसीय वार्षिक प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा कि खेल की भावना से ही व्यक्ति में शारीरिक मानसिक कुशलता में वृद्धि होती है खेल व्यक्ति के जीवन को तनाव मुक्त एवं दीर्घायु बनाता है उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महामाया राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय खेलों का इतिहास प्राचीन काल से रहा है।इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ0 अरविंद कुमार डॉ0 अजय कुमार ,डॉ0 नीलम बाजपेई, डॉ0 भावना केसरवानी ,डॉ0 रीता दयाल, डॉ0 तरित अग्रवाल ,डॉ0 पवन कुमार,डॉ0 नीरज कुमार ,डॉ0 रमेश चंद्र, डॉ0 अमित शुक्ल ,डॉ0 संतोष कुमार अजय कुमार मानवेंद्र सिंह साहनी आदि उपस्थित रहे। क्रीडा प्रभारी द्वारा मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य एवं अन्य सभी का आभार ज्ञापन किया गया।।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.