लखनऊ: नौकरों पर कुत्ते की पीट-पीट कर हत्या का आरोप
आरोपितों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है।
लखनऊ। पूर्व कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह के घर के केयर टेकर ने नौकर और माली पर पालतू कुत्ते को पीट-पीटकर मार डालने का आरोप लगाया है। केयर टेकर की तहरीर पर गोमतीनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक आशियाना निवासी विवेक सिंह दिवंगत कैबिनेट सचिव के विपुलखंड स्थित मकान की देखरेख करते हैं। उनका आरोप है कि गोमतीनगर स्थित मकान में काम करने वाले नौकर राजेंद्र यादव और राजकुमार रहते थे। उन पर वहां पले कुत्ते डूडल की जिम्मेदारी थी। 27 अक्टूबर को घर पहुंचने पर डूडल नहीं दिखा। पड़ोसियों से जानकारी हुई कि दोनों ने कुत्ते को डंडे से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपितों के खिलाफ पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा किया गया है।