तीन दिन औऱ बढ़ी गांच अचाडिकी में चोरी के आरोपियों की रिमांड

0 20

सुखविंदर थिंद फाजिल्का


पंजाब। अबोहर स्थित थाना खुइयां सरवर प्रभारी अमरिन्द्र सिंह, चौकी कल्लरखेडा के प्रभारी प्रगट सिंह ने गांच अचाडिकी में चोरी करने वाले 3 आरोपियों धर्मेंद्र पुत्र दीवान सिंह वासी आफताबग जींद हरियाणा, कृपाल सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह पुत्र हरीया वासी तहसील सफीदो जिला जींद हरियाणा, गुणी चंद उर्फ गधीया पुत्र वीरू वासी भवानीगढ़ तहसील जिला संगरूर, हाल वासी सिरसा को 5 दिन के पुलिस रिमांड के बाद न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया जहां न्यायाधीश ने उन्हे पूछताछ के लिये 3 दिन के रिमांड पर और भेज दिया है। गौरतलब है कि खुईयांसरवर इलाके में घरों में रात्रि समय चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को थाना खुईयांसरवर पुलिस द्वारा काबू करने में सफलता हासिल की है। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, कल्लरखेड़ा चौकी के प्रभारी प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने गांव अचडि़की में सुखजीत सिंह पुत्र दीवान सिंह के घर चोरी करने के मामले में तीन आरोपी धर्मेंद्र पुत्र दीवान सिंह वासी आफताबग जींद हरियाणा, कृपाल सिंह पुत्र गुरदयाल सिंह पुत्र हरीया वासी तहसील सफीदो जिला जींद हरियाणा, गुणी चंद उर्फ गधीया पुत्र वीरू वासी भवानीगढ़ तहसील जिला संगरूर, हाल वासी सिरसा को काबू किया है। तीनों आरोपियों को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उन्हें पूछताछ के लिएपुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गौरतलब है कि इस गिरोह के सदस्यों ने कई स्थानों पर चोरी की आशंका जताई है। पुलिस रिमांड के बाद कई खुलासे होने की संभावना है। मिली जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर पुलिस ने सुखजीत सिंह पुत्र दीवान सिंह वासी अचडि़की के बयानों पर मुकदमा नं. 99, 18.07.21 भांदस की धारा 457, 380 आईपीसी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। थाना खुईयांसरवर के प्रभारी अमरिंद्र सिंह, पटीसदीक चौकी के प्रभारी बलवीर सिंह, चौकी कललरखेड़ा के प्रभारी प्रगट सिंह व अन्य पुलिस पार्टी की सूझबूझ से इन आरोपियों तक पहुंची और इन्हें गिरफ़्तार किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.