‘ये रिश्ते है प्यार के’ ऐक्टर समीर शर्मा की संदिग्ध मौत
• छोटे पर्दे के नामचीन सितारों में शुमार थे समीर शर्मा। • सुशांत सिंह राजपूत के बाद टीवी इंडस्ट्री को समीर शर्मा के रूप में एक और बड़ा झटका लगा है। • छोटे पर्दे के कई पॉप्युलर शोज का हिस्सा रहे समीर शर्मा मलाड स्थित अपने घर पर मृत पाये गए। • पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच कर रही है।
मुंबई। टीवी एक्टर समीर शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शुरूआती जांच में मामला आत्महत्या से जुड़ा लग रहा है। आपको बता दे कि मुंबई के मलाड वेस्ट के अहिंसा मार्ग पर स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में उनका शव मिला है। बताया जा रहा है कि समीर ने इसी साल फ़रवरी में अपार्टमेंट को किराये पर लिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस को आशंका है कि समीर शर्मा ने दो दिन पहले किचन में पंखे से फांसी लगाई है। हालांकि समीर की मौत से जुड़ा स्पष्ट कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। समीर शर्मा ने स्टार प्लस के शो ‘ ये रिश्ते है प्यार के‘ में कुहू के पिता की भूमिका निभाई थी और इससे उन्हें खासा पहचान भी मिला थी। सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक रात में ड्यूटी पर राउंड मारते वक्त वॉचमैन ने बॉडी को देखा और सोसाइटी के मेबर्स को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया। हालांकि छानबीन में अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। समीर की मौत के मामलें में मलाड़ पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जॉर्ज फर्नांडिस के मुताबिक, केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिवार से संम्पर्क साधा जा रहा है। ये रिश्ते है प्यार के अलावा समीर शर्मा ने कहानी घर घर की, क्योकि सास भी कभी बहू थी, ज्योति और इस प्यार को क्या नाम दूं, लेफ़्ट राइट लेफ़्ट, गीत हुई सबसे पराई, सहारा वन टीवी के धारावाहिक वो रहने वाली महलों की जैसे कई सीरियल्स में भी काम किया है। हालांकि समीर की मौत की खबर मिलते ही छोटे पर्दे से जुड़े तमाम लोग ग़मगीन है। अभी सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे कि अब एक और झटका टीवी इंडस्ट्री को लगा है। मनोरंजन जगत के छोटे पर्दे के एक्टर समीर शर्मा की मौत ने सबकों हैरान कर दिया है।