गोमतीनगर के जनेश्वर पार्क के पास बैंककर्मी के साथ मारपीट और महिला कर्मी से हुई बदसलूकी

जनेश्वर मिश्र पार्क के पास कार सवार बैंककर्मी के साथ मारपीट और उसकी महिला साथी के साथ बाइक सवार युवकों ने अभद्रता कीजनेश्वर मिश्र पार्क के पास कार सवार बैंककर्मी के साथ मारपीट और उसकी महिला साथी के साथ अभद्रता बाइक सवार युवकों ने अभद्रता की. मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन आरोपी फरार हो गए।

0 5

लखनऊ। गोमतीनगर के जनेश्वर पार्क के पास एक बैंककर्मी के साथ मारपीट और उसकी साथी महिला कर्मी के साथ  छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपियों ने बैंककर्मी के साथ मारपीट हुई और उसकी कार भी तोड़ दी। पुलिस ने मौके पर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर शाम बैंककर्मी अपनी महिला साथी के साथ कार से  जा रहे था। उनकी कार का पेट्रोल खत्म हो गया और वो रुक गए। तभी  गोमती नगर में जनेश्वर मिश्र पार्क के पास दो बाइक पर सवार चार आराजक तत्व वहां पहुंच गए। अराजक तत्वों ने  महिला के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया। इसका महिला के साथी ने विरोध किया जिसके बाद आराजक तत्वों ने उसकी कार तोड़ दी और उसके साथ भी हाथापाई की। पीड़ित द्वाया पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की सूचना देने पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस पहुंची और मौके की पड़ताल करने के बाद थाने पहुंचकर तहरीर दी। गाड़ी का नम्बर परिवहन विभाग की साइट पर डालकर सर्च किया तो वह एसटीएफ के नाम से दर्ज दिख रही थी। इंस्पेक्टर अखिलेश चन्द्र पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है। वही पीड़ित को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.