पुलिसिया उत्पीड़न के विरोध में गैस एजेंसियों ने दी हड़ताल की चेतावनी, DM को भेजा ज्ञापन

0 1

लखनऊ। पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए गैस एजेंसियों ने गुरुवार से हड़ताल की चेतावनी दी है। देर शाम जिला प्रशासन ने एजेंसी मालिकों के साथ बैठकर उनको समझाने का प्रयास किया, लेकिन डीएम से हुई वार्ता विफल रही। इसके बाद ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन (यूपी सर्किल) ने अनिश्चित कालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

बता दें, दो दिन पहले गोमती नगर पुलिस ने अवैध रिफिलिंग के आरोप में कुछ गैस एजेंसी कर्मचारियों को पकड़ा था। दोपहर तीन बजे तक एजेंसी स्टाफ व डिलीवरी मैन को उनकी गाड़ियों संग छोड़ दिया गया था। इस घटना से गैस एजेंसी मालिक व कर्मचारियों में आक्रोश बना हुआ है।

36 घंटे तक हिरासत में रखने का आरोप

आरोप है कि पुलिस ने 36 घंटे तक लोगों को हिरासत में रखा। पुलिस एजेंसी के कर्मचारियों पर दबाव बनाकर उनको मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताड़ित कर रही है। जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उत्पीड़न के विरोध में शहर की 100 से अधिक गैस वितरक डिस्ट्रीब्यूटर्स व डिलीवरी मैन हड़ताल की चेतावनी दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.