रायबरेली: सदर विधायक अदिति सिंह पर दादी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, डीएम-एसपी को भेजा गया पत्र वायरल
सोशल मीडिया पर बुधवार को पूर्व विधायक की मां का पत्र वायरल हुआ। डीएम-एसपी को संबोधित वायरल पत्र में उन्होंने अपनी बहू वैशाली सिंह, उनकी बेटियों सदर विधायक अदिति सिंह और देवांशी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए।
रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह की दादी द्वारा जिलाधिकारी को भेजा गया प्रार्थना पत्र बुधवार को वायरल हो गया। जिसमें आरोप लगाया गया है कि बेटे अखिलेश सिंह की मृत्यु के बाद उन्हें परेशान किया जा रहा है। जमीन जायदाद हड़पने की कोशिश हो रही है। आठ अगस्त को लालूपुर निवासी पूर्व सदर विधायक अखिलेश सिंह की मां कमला सिंह ने डीएम को प्रार्थना पत्र भेजा। जिसमें उन्होंने कुछ जमीन के गाटा संख्या नंबर आदि देते हुए लिखा है कि उन्होंने अपने खेत के किनारे पिलर खड़ा कराकर उसकी सुरक्षा का इंतजाम किया था। जिसके बाद बहू और एक पोती ने जाकर वो पिलर हटवा दिए। आरोप लगाया है कि पैतृक संपत्ति हड़पने के लिए हमें इस अवस्था में डराया धमकाया भी गया है। हमारे बेटे कमलेश सिंह को भी दबाव में लिया गया। उसकी सुरक्षा की जाए। मामले में न्याय दिलाया जाए।
कमला सिंह ने डीएम को भेजे पत्र में लिखा है कि मेरे बेटे अखिलेश कुमार सिंह की अकाल मृत्यु के बाद मेरी बहू वैशाली सिंह, पोती अदिति सिंह और देवांशी सिंह ने 30 दिसंबर 2019 की सुबह मेरे कमरे में आकर मुझे डराया धमकाया। मेरे नाम जो भी जमीन है उसको अपने नाम करने का दबाव बनाया। मेरे कमरे का रखा सामान तोड़फोड़ डाला।
उन्होंने लिखा, ‘मैं एक 85 साल की बुजुर्ग महिला हूं। बहुत बड़े दुख से गुजर रही हूं। मैं उनकी नाजायज शर्तों को नहीं मान रही हूं तो तीनों मुझे अलग-अलग तरीके से परेशान कर रही हैं। मेरे नौकरों को भी डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें मेरी सेवा न करने को कहा जा रहा है। मेरे छोटे बेटे कमलेश ने मेरा बचाव किया। मुझे अच्छे से रख रहा है। मैंने अपनी सिधौना स्थित जमीन पर अपनी जमा पूंजी से बाउंड्री करवाई, जिसे वैशाली और देवांशी ने अपने गार्डों से उखड़वाकर फिंकवा दी।
विधायक बोलीं,
हम संस्कारित परिवार से हैं। ये हमारा पारिवारिक मामला है। इस पर हमें कोई बयान नहीं देना है। अदिति सिंह, विधायक, सदर
एसडीएम बोलीं,
शिकायती पत्र की प्रारंभिक जांच लेखपाल से कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।शालिनी प्रभाकर, एसडीएम सदर
एसपी बोले,
सदर विधायक अदिति सिंह, उनकी मां और बहन पर कमला सिंह (दादी) की तरफ से जो आरोप लगाए गए हैं, उस पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय को सौंपी गई है। एएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में उचित कार्रवाई होगी। स्वप्निल ममगाई, एसपी
एएसपी बोले,
दादी की तरफ से सदर विधायक अदिति सिंह, उनकी मां और बहन पर जो आरोप लगाए गए हैं, उस मामले की जांच मिली है। वायरल पत्र में जो आरोप लगाए गए हैं, उसकी विधिवत पड़ताल की जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट एसपी को भेजी जाएगी। नित्यानंद राय, एएसपी