SBI लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर साढ़े चार करोड़ हड़पे, एक गिरफ्तार

0 5

लखनऊ। एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर साढ़े चार करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोपित को कृष्णानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ राजधानी के अलावा मुरादाबाद जिले के कई थानों में एफआइआर दर्ज है। आरोपित लुभावनी पेंशन स्कीम का झांसा देकर जालसाजी करता था।

इंस्पेक्टर कृष्णानगर डीके उपाध्याय के मुताबिक आशुतोष नगर कृष्णानगर निवासी नागेंद्र मिश्र लोगों को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कराने का झांसा देता था। इसके बाद उनके खाते से मोटी रकम उड़ा लेता था। आरोपित रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को टॉरगेट करते हुए निशाना बनाता था। पूछताछ में आरोपित नागेंद्र ने बताया कि उसके खिलाफ मुरादाबाद में तीन मुकदमे दर्ज हैं। वहीं राजधानी के गाजीपुर, कृष्णानगर, आशियाना और विकासनगर थाने में एफआइआर दर्ज है।

आरोपित ने लोगों को झांसा देने के लिए जिस मकान का पता स्थाई बताया था, उसे उसने जनवरी 2020 में ही बेच दिया था। हालांकि आरोपित का वर्तमान में कोई स्थाई निवास नहीं है। आरोपित ने जानबूझकर गलत पता लोगों को बताया था ताकि रुपये हड़पने के बाद उसे कोई पकड़ नहीं सके। इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने बताया कि विकासनगर पुलिस की सूचना के आधार पर आरोपित को दबोच लिया गया। आरोपित के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.