22 ग्राम हिरोइन के साथ एक आरोपी गिरफ़्तार

0 3

सुखविंदर थिंद फाजिल्का


पंजाब। फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी द्वारा जिले को नशा मुक्त करने के लिये अभियान चला रखा है जिसके तहत नारकोटिकस सैल रेंज के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई बलकरण सिंह, एएसआई मिलख राज अन्य पुलिस पार्टी गांव आलमगढ जा रही थी कि सामने से एक युवक संदिग्धवस्था में आता दिखाई दिया जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 22 ग्राम हिरोइन 4900 रूपये ड्रग मनी बरामद हुई। पकडे गये आरोपी की पहचान जसविन्द्र सिंह उर्फ जस्सा पुत्र गज्जन सिंह वासी आलमगढ के रूप में हुई। आरोपी के विरूद्ध सदर थाना पुलिस ने 21-61-85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां योग्य न्यायाधीश ने उससे पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.