नोएडा। जिले के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने समाचार चैनल में काम करने वाली महिला एंकर के साथ अश्लील हरकत करना युवक को भारी पड़ गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सेक्टर चार स्थित एक खबरिया चैनल में काम करने वाली महिला एंकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि इमरान खान नाम के एक व्यक्ति ने उसके अश्लील हरकत की है।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से पूर्वांचल के वाराणसी जनपद का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।