लखनऊ। हसनगंज के खदरा स्थित पानी टंकी पर बुधवार दोपहर एक युवक चढ़ कर खुदकुशी करने की धमकी देने लगा। राहगीरों से सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को किसी तरह से नीचे उतारा। एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मुताबिक डालीगंज इरादतनगर निवासी अब्दुल रहमान सैफी आर्थिक तंगी के कारण परेशान है। बुधवार दोपहर को वह घर से निकल कर खदरा स्थित पानी टंकी के पास पहुंचा। काफी देर तक टहलने के बाद वह टंकी पर चढ़ कर खुदकुशी करने की बात कहने लगा। सूचना मिलने पर अब्दुल को किसी तरह से नीचे उतारने के बाद परिवार के सुपुर्द किया गया है।