उत्तर प्रदेश। एक बार फिर एक दिन में पांच हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 5156 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले 11 अगस्त को 5130 मरीज मिले थे। इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 168556 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में अब 49645 एक्टिव कोविड पॉजिटिव मरीज रह गए हैं। जबकि 115227 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लखनऊ में रिकार्ड 767 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कानपुर में 414, नोएडा 104, गाजियाबाद 85, वाराणसी 140, गोरखपुर 353, प्रयागराज 234, बरेली 147, झांसी 145 मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा यूपी में करीब 5620 को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि पिछले 24 घंटे में 53 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।