धड़ल्ले से बनाये जाते फर्जी आयुष्मान कार्ड

प्रधानमंत्री जन आकांक्षी योजना आयुष्मान योजना विवेक श्रीवास्तव (किसान नेता) पूर्व उपाध्यक्ष, उ.प्र.भाजपा ने प्रशान्त कुमार डी.जी.पी.उ.प्र. को पत्र लिखकर इसकी कड़ाई से जांच कर आरोपियों को जेल भेजने की माँग किया है बनारसी तिवारी, रामदुलारे व सुश्री राजकुमारी के फर्जी आयुष्मान कार्ड राजू मिश्रा द्वारा बनाये जाने के पुख्ता प्रमाण। बनारसी तिवारी द्वारा फर्जी तरीके से किसान सम्मान निधि ली जा रही है और लगभग 15 वर्षो से उ.प्र. सरकार को वैट व जी.एस. टी. का लाखों के 18 प्रतिशत टैक्स का चूना लगाया जा रहा है

0 4

  • कंचन उजाला समाचा
    लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन आकांक्षी योजना आयुष्मान योजना जनमानस को 5 लाख रूपये की मुफ्त चिकित्सा सुविधा को लेकर शुरू की गयी है। जिसमें सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पताल भी सम्बद्ध किये गये हैं। जिससे कि कम आय वाले पात्र परिवार के लोगों को 5 लाख रूपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा अनुमन्य है और इसके सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं। जिससे कम आय वाले पात्र लोगों को बहुत लाभ हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जन आकांक्षी योजना आयुष्मान योजना पूरे देश में लागू हैं और उत्तर प्रदेश चूंकि देश का बड़ा राज्य हैं जहां 24 करोड़ की आबादी निवास करती है। इस योजना से पात्र जनमानस को बहुत राहत मिल रही है। इस संबंध में बताया जाता है कि बहुत खेदजनक है कि कतिपय भ्रष्ट व ठगी प्रवृत्ति के लोग आयुष्मान योजना का लाभ उठाते हुए अनैतिक व फर्जी तरीके से अपात्र लोगों के फर्जी आयुष्मान कार्ड रू.पांच हजार रूपये से दस हजार रूपये लेकर धड़ल्ले से बना रहे हैं और सम्बद्ध प्राईवेट अस्पतालों से सांठ-गांठ कर पांच लाख रूपये की इलाज की राशि अवैध तरीके से बंदर बांट कर रहे हैं। इसमें अस्पताल प्रबन्धन की भी प्रबल भूमिका है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि राजू मिश्रा पुत्र स्व०.रामचन्द्र मिश्रा निवासी कैलाशपुरी, आनन्द नगर, आलमबाग, लखनऊ प्रतिष्ठान बाला जी बुक सेन्टर, लीला टॉकिज के निकट, एस.के. डी.कोचिंग के सामने, हजरतगंज, लखनऊ द्वारा धड़ल्ले से फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। राजू मिश्रा के इस कृत्य में उसका बड़ा भाई संजय मिश्रा व उसका साला विभाकर तिवारी प्रमुख रूप से सहयोगी रहता है। सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि राजू मिश्रा द्वारा अपात्र होने के बावजूद बनारसी तिवारी का फर्जी आयुष्मान कार्ड तीन हजार की धनराशि लेकर बनाया गया। इसके अतिरिक्त अपात्रता वाले रामदुलारे व सुश्री राजकुमारी का भी फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाया गया जो सर्वथा गलत है। सूत्रों के अनुसार बनारसी तिवारी के बारे में बताया जाता है कि वह हजरतगंज में लगभग 15 वर्षों से बिना वैट व जी.एस.टी. पंजीकरण के तिवारी गर्ल्स हॉस्टल निर्बाध रूप से चला रहा है और उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत जी०एस.टी. का चूना लगा रहा है जबकि 01 जुलाई 2017 से जी०एस०टी० लागू किया गया है। बताया जाता है कि इसके द्वारा बॉटनिकल गार्डेन के सामने सूर्या कालोनी में भी गर्ल्स हॉस्टल वर्षों तक संचालित किया गया जो अवांछनीय गतिविधि के कारण बंद हो गया तथा अवध टॉवर बिल्डिंग में कैनरा बैंक हजरतगंज के निकट भी इसके द्वारा ब्यॉज हॉस्टल संचालित होता था जो अनैतिक गतिविधियों के कारण बंद हो गया लेकिन उ०प्र० सरकार को 18 प्रतिशत जी०एस०टी० का भारी चूना बनारसी तिवारी द्वारा लगाया गया। बताया जाता है कि बनारसी तिवारी द्वारा अपात्रता के बावजूद किसान सम्मान निधि का अनुचित तरीके से लाभ लिया जा रहा है जो बनारसी तिवारी के आधार कार्ड सं0-222485223116 तथा उसके पैन कार्ड सं. AGWPT8435G व बचत खाता – यूको बैंक अशोक मार्ग लखनऊ की जांच में उजागर हो जायेगा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव (किसान नेता) ने उ. प्र.के पुलिस महानिदेशक, प्रशान्त कुमार को पत्र लिखकर राजू मिश्रा व संजय मिश्रा व इनके सहयोगियों द्वारा बनाये जा रहे फर्जी आयुष्मान कार्ड की गहनता से जांच कराकर इनके खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की मांग किया है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन आकांक्षी योजना आयुष्मान योजना के फर्जी आयुष्मान कार्ड के बड़े रैकेट का खुलासा होगा। इसमें बनारसी तिवारी से भी कड़ाई से पूछतांछ की जाय तो सारे तथ्य उजागर हो जायेंगे क्योंकि बताया जाता है कि राजू मिश्रा द्वारा बनारसी मिश्रा को अवैध सट्टे के व्यापार में संलिप्तता है जो राजू मिश्रा व बनारसी तिवारी के मोबाइल नंबर से उजागर हो जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.