कर्ज चुकाने के लिए रच डाली बेटे के अपहरण की कहानी, आरोपी पिता गिरफ्तार
फिरोजाबाद में एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर अपने बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो हर कोई हैरान रह गया।
फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक ने अपने ही पुत्र के अपहरण की साजिश रच डाली। पुलिस ने शनिवार को 12 घण्टे में बच्चे को सकुशल बरामद कर घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी मुकेश कुमार मिश्र ने बताया कि 6 नवम्बर को रात्रि करीब 1 बजे थाना रामगढ़ के नूर नगर कश्मीरी गेट निवासी रियाजुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पुत्र रिहान (12) का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है और फिरौती के रूप में ढाई लाख रुपये की मांग की जा रही है। पुलिस ने सूचना पर तत्काल अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी अशोक कुमार ने घटना के खुलासे के लिये थाना रामगढ़, सर्विलांस व एसओजी टीम को लगाया।