लखनऊ: पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से तो जरूर राहत दी है। परंतु दूसरी तरफ शहर में जलभराव की समस्या से लोगों को सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, विधानसभा गेट नंबर 7,8 के पास जलभराव हो गया है। जलभराव के कारण एक कार सपा ऑफिस के सामने एक कार डिवाइडर पर चढ़ गई। जिससे ऑफिस के सामने लगा पोल गिर गया। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाराबंकी में होने वाले कार्यक्रम स्थल में बारिश के चलते मैदान में पानी भर हुआ है। जिसका अधिकारियों ने निरीक्षण किया। चारबाग चारबाग अंडरपास में भी भीषण जलभराव देखने को मिला है। वहीं जिला प्रशासन एडवाइजरी जारी करते हुएक कहा कि राजधानीवासी बेवजह घरों से निकलने से बचें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। भीड़भाड़ वाले इलाके और ट्रैफिक जाम से लोग बचे। इसके अलावा खुले सीवर, बिजली के तार, खंभों से बचकर रहें। जिला प्रशासन के अनुसार किसी भी तरह की समस्या के होने पर 6389300137/138/139 पर मदद के लिए फ़ोन करें। राजधानी लखनऊ निवासी इमरजेंसी की अवस्था में 0522-4523000 पर फोन करें।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जे पी गुप्ता के अनुसार लखनऊ और आसपास के जिलों में गुरुवार तड़के से तेज हवाओं के साथ शुरु हुई बारिश अभी जारी है। उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे तक रायबरेली के फुर्सतगंज में सबसे अधिक 186 3 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा लखनऊ में 107़ 2 मिमी, सुलतानपुर में 118़ 4 मिमी, बांसगांव गोरखपुर में 112 मिमी, संतकबीरनगर जिले के घनघटा में 108 मिमी और अयोध्या में 104़ 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि अभी कुछ घंटे यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। करीब दो घंटे बाद बारिश में कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की सूचना है।
बारिश के कारण लखनऊ में विधानभवन के आसपास के इलाके दरिया बन गये। पार्क रोड़ विधायक निवास, सिविल अस्पताल परिसर के अलावा कुछ मंत्री आवासों में भी पानी भरा है। बारिश के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा सके और सरकारी कार्यालयों में हाजिरी कम रही। लखनऊ में निचले इलाको में कई फुट पानी जमा है। बारिश के कारण अनके वाहन खराब हो गये हैं। लखनऊ में सभी नाले भी उफान पर हैं। बारिश के कारण लोग घरो में ही दुबके हैं। सड़कों पर कुछ वाहन ही नजर आ रहे हैं।
वहीं इस मामले में लखनऊ के नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि देर रात से लखनऊ में हो रही भीषण बारिश और जगह-जगह हुए जलभराव देखते हुए शहर में मौजूद सभी 48 पंप स्टेशनों को चालू करा दिया गया है। जलकल विभाग को पानी पंप आउट करने के लिए एक्टिवेट कर दिया गया है। फायर डिपार्टमेंट की भी मदद ली जा रही है। सीवेज मैनेजमेंट की टीमों को लगाया गया है। इसके साथ ही उद्यान विभाग भी सक्रिय है जहां जहां पर पेड़ गिर गए हैं या बिजली के खंभे गिरे हैं उन्हें हटाया जा रहा है