लखनऊ। दुग्ध संघ ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुद्ध देशी घी से निर्मित पराग बूंदी के लड्डू का शुभारंभ किया। संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह तोमर ने बताया कि पराग बूंदी के लड्डू 500 ग्राम पैक 200 रुपये तथा एक किलो 400 रुपये में होगा। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम पराग के अधिकृत बूथों से बिक्री शुरू होगी। इसके बाद अन्य स्थानों में भी मांग के अनुसार उपलब्ध कराया जाएगा।
कंचन उजाला राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र
Prev Post
यूपी में बड़ा प्रशासनिक बदलाव: 13 IAS और 14 IPS के ट्रांसफर, पांच जिले के DM और सात के SP बदले
Next Post
- Comments
- Facebook Comments