लखनऊ। चौक थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती का अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। युवती के मुताबिक, परिचितों की फेसबुक आईडी पर उसके फोटो भेजे गए जिसकी जानकारी उसके रिश्तेदारों ने दी। इसके बाद आरोपी ने युवती को मैसेज भेजकर चार लाख रुपये की रंगदारी मांगी। आरोपी ने रुपये न देने पर सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने चौक थाने में आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत सिंह के मुताबिक मैसेज करने वाले व्यक्ति की डिटेल जुटाने के प्रयास पुलिस कर रही है।