लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी से पलायन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आर.एस. कुशवाहा रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। बसपा के पूर्व सांसद कादिर राणा भी रविवार को पार्टी में शामिल हुए।
बसपा के दो वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा और राम अचल राजभर, जिन्हें इस साल जून में मायावती ने निष्कासित कर दिया था, वो भी इस महीने के अंत में अंबेडकर नगर में एक रैली में सपा में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
बसपा पिछले साल राज्यसभा द्विवार्षिक चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी से सात विधायकों को पहले ही खो चुकी है, जब पार्टी ने अपने उम्मीदवार को निर्वाचित करने के लिए भाजपा से समर्थन लिया था।
पूर्व विधायक सिगबतुल्लाह अंसारी, जेल में बंद डॉन के भाई और विधायक मुख्तार अंसारी पहले ही सपा में शामिल हो चुके हैं और संकेत है कि मुख्तार और उनके बड़े भाई अजफल अंसारी, जो वर्तमान में बसपा के सांसद हैं, भी उनका अनुसरण करेंगे।