भारत की ओर से टिकटॉक, लाइकी और यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगाने के बाद अब ब्रिटेन ने भी चीन को तगड़ा झटका देते हुए 5G नेटवर्क से चीनी कंपनी हुआवेई पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी ने इस फैसले को निराशाजनक बताया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स को मीडिया सचिव ओलिवर डाउडेन ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार ने 2027 तक दूरसंचार कंपनियों को अपने उपकरण हटाने का आदेश देकर ब्रिटेन के 5जी नेटवर्क से हुआवेई पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान कर दिया.