लखनऊ। गाजीपुर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए सरगना समेत तीन चोरों निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 21 बाइकें और 2 एक्टिवा बरामद की हैं। इनमें से ज्यादातर बाइकें बाराबंकी से बरामद हुई हैं। आरोपितों ने तीन महीने में 30 से अधिक वाहन चोरी करने की बात कुबूल की है। आरोपित अयोध्या के फैजाबाद निवासी अंकुर श्रीवास्तव, उमा शंकर और सुलतानपुर के कूड़ेभार निवासी शिव कुमार जायसवाल है। गिरोह का सरगना अंकुर है।
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
एसीपी गाजीपुर योगेश कुमार सिंह के मुताबिक लेखराज मार्केट और पॉलिटेक्निक क्षेत्र से एक हफ्ते में चार बाइकें चोरी होने से पुलिस हैरत में आ गई। बाइक चोरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। छानबीन में पुलिस टीम को लेखराज मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे से अंकुर की फुटेज मिल गई। इसके बाद पॉलिटेक्निक चौराहे से अंकुर और शिव दोनों की फुटेज मिली। फुटेज देख मुखबिर ने शिव को पहचान लिया।
मजबूरी में बना दिया चोर
इंस्पेक्टर गाजीपुर बृजेश सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपित पेशे से चोर नहीं है। पूछताछ में पता चला कि किसी को पत्नी की बीमारी तो किसी को लॉकडाउन में कारोबार ठप होने के चलते गलत रास्ता पकड़ना पड़ा। पूछताछ में शिव कुमार ने बताया कि जनवरी में उसने कर्ज लेकर इंदिरानगर के हरिहर नगर में एक रेस्टोरेंट खोला था। रेस्टोरेंट खुले दो महीने भी नहीं हुए थे कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन हो गया। कर्जदारों से परेशान शिव बाइक चोर बन गया। वहीं, अंकुर के पिता कृषि विभाग में एक अधिकारी की गाड़ी चलाते हैं। उसने बताया कि 5 साल पहले पत्नी और पिता के बीच हुए झगड़े ने उसे परिवार से दूर कर दिया। लखनऊ आकर उसने टिफिन सर्विस शुरू की। दिसंबर में पत्नी को एक गंभीर बीमारी का पता चला। उसके इलाज के लिए रुपये जुटा ही रहे थे कि लॉकडाउन में सारा काम ठप हो गया।
मंदिर के बाहर हुई मुलाकात
शिव ने पुलिस को बताया कि वह हर शनिवार कमता के सनातन नगर स्थित शिव मंदिर में दीप जलाने जाता था। लॉकडाउन में सभी मंदिर बंद कर दिए गए थे। अप्रैल के शुरू में एक रात वह शिव मंदिर के बाहर दीप जला रहा था। अंकुर वहां पहले से मौजूद था। माचिस मांगने को लेकर दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे। इस दौरान अंकुर पत्नी की बीमारी के बारे में बताते हुए रोने लगा। रुपये कमाने की चाह में अंकुर ने गाड़ी चोरी कर बेचने की बात कही तो शिव ने सहमति जताते हुए चोरी की गाड़ी बिकवाने की जिम्मेदारी ले ली। इसके बाद अंकुर ने दोस्त उमा शंकर को भी साथ मिला लिया।
अनजाने में मैकेनिक ने सिखाया लॉक तोड़ना
पूछताछ में अंकुर ने बताया कि वह एक गाड़ी मैकेनिक को भी टिफिन देता था। एक दिन बाइक की चाभी खो गई। अंकुर ने गाड़ी मैकनिक को फोन कर बताया कि बाइक की चाभी नहीं मिल रही खाना लाने में देरी होगी। इस पर मैकेनिक ने उसे फोन पर बाइक का लॉक तोड़ना और डायरेक्ट स्टार्ट करना सिखा दिया। हालांकि मैकेनिक को ये नहीं पता था कि आगे चलकर उसकी ये ट्रिक अंकुर बाइक चोरी करने में इस्तेमाल करेगा।
10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा
डीसीपी शालिनी ने बताया कि चोरों को पकड़ने वाली टीम में इंस्पेक्टर बृजेश सिंह, एसआई विजय शंकर सिंह, जितेंद्र चौहान, हेड कॉन्स्टेबल नागेंद्र सिंह, सोमल पासवान, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार और अंकित राठी शामिल हैं। खुलासा करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।