लखनऊ। लावारिस हालत में सड़क पर पड़े क़ीमती फ़ोन को उठाकर युवक ने ईमानदारी की नज़ीर पेश की। बाज़ार खाला चौराहे पर मंगलवार की देर रात किसी राहगीर का ( Oppo F17 Pro ) मॉडल का क़रीब 23 हजार रूपये का क़ीमती फ़ोन गिरकर लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा था। जिसे पास में स्थित सौरभ चाउमिन सेंटर के दुकानदार अमन सिंह ने उठा लिया। हाथ में क़ीमती फ़ोन आने के बाद भी अमन की नियत ज़रा भी नही बदली। बल्कि उन्होंने ऑन हालत में रखकर सभी इनकमिंग कॉल अटेंड की और वेरिफिकेशन की शुरूआती प्रक्रिया के बाद गुम हुए फ़ोन के असल मालिक को अपनी दुकान बुलाया। जिसके बाद व्याकुल हालत में पत्थरकटा राजाजीपुरम निवासी धर्मेन्द्र कुमार यादव अपना फ़ोन लेने बाजार खाला चौराहे स्थित अमन सिंह की दुकान पहुंचे। फ़ोन पाकर धर्मेन्द्र का चेहरा खिल उठा। उन्होंने अमन सिंह की ईमानदारी भरे कार्यों की खासा सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।