NCRT नकली पुस्तकें छापने के आरोप में एक गिरफ्तार

हापुड़। मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में छापा मारा। पुलिस को वहां विभिन्न कक्षाओं की एनसीआरटी के कोर्स की पुस्तकें बरामद हुईं। पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।

मेरठ पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि हापुड़ से केवल तीन किमी की दूरी पर मेरठ मार्ग स्थित धीरखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री के परिसर में एनसीआरटी की नकली पुस्तकें छापीं जा रही हैं। सूचना के आधार पर मेरठ पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर बाद इस फैक्ट्री में छापा मारा। छापेमारी के दौरान वहां भारी मात्रा में विभिन्न कक्षाओं के एनसीआरटी कोर्स की पुस्तकें बरामद हुईं। पुलिस ने उन पुस्तकों को अपने कब्जे में लेकर वहां मौजूद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है कि इन पुस्तकों की कहां-कहां आपूर्ति की जाती थी।

उत्तर प्रदेश समाचारहापुड़ उत्तर प्रदेश
Comments (0)
Add Comment