राजस्थान में सियासी उठा-पठक के बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बागी होने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर हमला बोला है। पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की बुधवार को हुई बैठक में राहुल ने दो टूक कहा कि जो जाना चाहता है, वो जा सकता है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये खबर दी। हालांकि, कांग्रेस ने इस तरह के बयान और खबर को बेबुनियाद करार दिया है।
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा- छात्र नेताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘अगर कोई जाना चाहता है, तो वह जा सकता है। इससे आप जैसे युवा नेताओं के लिए नए मौकों के दरवाजे खुलेंगे।’ राहुल गांधी और सचिन पायलट को अच्छा दोस्त माना जाता है। मगर उनकी बगावत की वजह से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल नाराज माने जा रहे हैं।