260 कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने लखनऊ से दबोचा

एसटीएफ की टीम ने रविवार दोपहर में डीएफओ को फोन कर तस्करों के बारे में जानकारी दी थी। वन विभाग की टीम ने मुंशी पुलिया चौराहे के पास घेराबंदी की और मलिहाबाद निवासी रवि‍ंद्र कुमार, काकोरी के सौरभ कश्यप और सुलतानुपर के अरमान अहमद को दबोच लिया।

लखनऊ। वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्रभागीय वन अधिकारी, अवध वन प्रभाग के मुताबिक इंदिरा नगर में मुंशी पुलिया के पास से तीनों को पकड़ा गया है। इनके पास से 260 प्रतिबंधित कछुए बरामद किए गए।

गिरफ्तार आरोपी

एसटीएफ की टीम ने रविवार दोपहर में डीएफओ को फोन कर तस्करों के बारे में जानकारी दी थी। वन विभाग की टीम ने मुंशी पुलिया चौराहे के पास घेराबंदी की और मलिहाबाद निवासी रवि‍ंद्र कुमार, काकोरी के सौरभ कश्यप और सुलतानुपर के अरमान अहमद को दबोच लिया। रवि‍ंद्र और सौरभ वहां अरमान का इंतजार कर रहे थे। अरमान एक गाड़ी से वहां बैग लेकर पहुंचा था। तीनों तलाशी ली गई तो सौरभ और रवि‍ंद्र के पास से 100 कछुए बरामद किए गए। वहीं, अरमान के पास से 160 कछुए मिले।

तीनों को कुकरैल रेंज कार्यालय ले जाकर पूछताछ की गई। वहां अरमान ने बताया कि वह बहराइच से ये कछुए लाया था। हालांकि उसने बहराइच में किससे कछुए खरीदे थे, इसके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सका। वहीं, रवि‍ंद्र और सौरभ ने बताया कि दोनों ने 100 कछुए काफी समय पहले एकत्र किए थे, जिन्हें अब बेचने की फिराक में थे। इससे पहले भी एसटीएफ ने कछुआ तस्करों को गिरफ्तार किया था। तस्कर बहराइच व नेपाल के रास्ते तस्करी करते हैं। इसके बाद कछुओं को दूसरे राज्यों में बेचते हैं।

कंचन उजाला यूपीलखनऊ अपराधलखनऊ में 260 कछुओं के साथ तीन तस्कर गिरफ्तारलखनऊ में एसटीएफ ने दबोचावन विभाग और एसटीएफ की टीम ने दबोचा
Comments (0)
Add Comment