लखनऊ। श्री महासरस्वती पूजा समिति की ओर से मंगलवार को होली मिलन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति ने गणेशगंज के ग्रेन मार्केट स्थित कार्यालय पर सोशल डिस्टेंस के साथ कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए होली मिलन व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया। इस अवसर पर समिति के समस्त सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को उनके अविस्मरणीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर श्री सुमित अग्रहरि, श्री शेखर गुप्त, श्री अभिषेक शुक्ल, श्री अंकित शर्मा, श्री समीर सिद्धार्थ जायसवाल, श्री दिवाकर, अग्रहरि, श्री आशीष पाल, श्री अनिल मिश्र एवं श्री विवेक जी को समिति अध्यक्ष श्री शरद मिश्र द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पधारे गणमान्यजनों और सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।