लखनऊ। बाजारखाला में हैदरगंज फ्लाईओवर से मिल एरिया की ओर स्कूटी से जा रहे युवक की गर्दन मांझे की चपेट में आ गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मोतीझील कालोनी निवासी जावेद खान उर्फ सलमान स्कूटी से मिल एरिया की ओर जा रहा था। इसी बीच ब्रिज पर जावेद की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आ गई। जावेद को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। राजधानी में चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक के बावजूद दुकानदार चोरी-छिपे इसे बेच रहे हैं। चाइनीज मांझा की वजह से आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं।