परिवहन विभाग: आठ आरआई बने एआरटीओ

लखनऊ। परिवहन विभाग के आठ आरआई यानी संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) के पद से प्रोन्नति पाकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) बने है। प्रमुख सचिव परिवहन की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में प्रोन्नति पाने वाले अधिकारियों को लोक सेवा आयोग की संस्तुति के आधार पर नया वेतनमान दिया जाएगा। इस संबंध में राज्यपाल के यहां से स्वीकृत प्रदान की गई है। सूची में लखनऊ ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय में तैनात आरआई सर्वेश कुमार चतुर्वेदी समेत रमेश चंद्र श्रीवास्तव, बृजेश, विष्णु दत्त मिश्रा, सुधीर कुमार, महेंद्र बाबू, दयाशंकर व ललित कुमार के नाम शामिल हैं। वर्तमान में ये अधिकारी जहां तैनात हैं वहीं पर इनकी तैनाती रहेगी। नई तैनाती के आदेश बाद में जारी किए जाएंगे।

परिवहन विभाग के आठ आरआई बने एआरटीओ
Comments (0)
Add Comment