दहेज की खातिर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ़्तार, सास समेत 2 ननद फरार

सुखविंदर थिंद फाजिल्का


पंजाब। थाना खुइयां सरवर प्रभारी अमरिन्द्र सिंह, एएसआई प्रगट सिंह चौकी इंचार्ज कल्लरखेडा ने पत्नी को दहेज की खातिर मौत के घाट उतारने वाले आरोपी पति राजेश कुमार पुत्र हरी चंद वासी पुरानी आबादी श्री गंगानगर राजस्थान को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अभी इस मामले में सास मीरा देवी , ननद रोशनी देवी , ननद सोनू अभी फरार बताई जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकडने के लिये छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुइयां सरवर पुलिस ने पवन कुमार पुत्र मोहन लाल वासी जंडवाला हनुवंता के ब्यानों के आधार पर उसकी बहन लक्ष्मी देवी को ससुरालियों ने दहेज के खातिर मौत के घाट उतारने के आरोप में मुकदमा नं 60, 17-5-21 भादस की धारा 304बी-34 आईपीसी के तहत पति राजेश कुमार पुत्र हरी चंद, सास मीरा देवी पत्नी हरी चंद वासी पुरानी आबादी श्री गंगानगर, ननद रोशनी देवी पत्नी राम निवास पुत्री हरी चंद, सोनू पत्नी चन्द्रभान पुत्री हरी चंद वासी 56 एल एन पी श्री गंगानगर राजस्थान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उसके भाई पवन कुमार ने बताया कि उसकी बहन लक्ष्मी देवी को दहेज के लिये तंग परेशान करते थे जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली।

दहेज हत्या का आरोपी गिरफ़्तारफाजिल्का पंजाबसास समेत 2 ननद फरार
Comments (0)
Add Comment