लखनऊ। कांशीराम परिनिर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर संत शिरोमणि रविदास महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के सदस्य राम ह्रदय राम द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया। हजरतगंज स्थित दारुलशफा के कामन हाल ए- ब्लॉक में शुक्रवार सुबह 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जनक चमार रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व आईएएस अधिकारी राय सिंह ने की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार के मंत्री जनक ने कहा कि संविधान निर्माण के समय बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो राजनैतिक- सामाजिक तौर पर शासन- सत्ता में भागीदारी व समानता का जो सपना वंचित वर्गों ख़ास तौर पर दलितों, पिछड़ों के लिए देखा था उसको धरातल पर काफी संघर्षों के बाद मान्यवर कांशीराम जी ने उतारा। उस परंपरा को हम सभी को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व आईएएस अधिकारी राय सिंह ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने सभी जाति-धर्मों की सत्ता में भागीदारी दिलाने का सफ़ल मॉडल प्रस्तुत कर भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर उत्तराखंड के विधायक सुरेश राठौर, विधायक देशराज कर्णवाल, पूर्व सांसद लालमणि प्रसाद , एससीएसटी आयोग के सदस्य टीजाराम , शेषनाथ आचार्य, पूर्व विधायक कुबेर भंडारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।